बुधवार, 29 जुलाई 2020

जिला सलाहकार समिति की हुईं बैठक

जिला सलाहकार समिति (पी.एन.डी.टी.) की बैठक का किया गया आयोजन


रतन सिंह चौहान
होडल। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला सलाहकार समिति (पी.एन.डी.टी.) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप सिविल सर्जन पी.एन.डी.टी. डा. जे.पी. प्रसाद, नागरिक अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा. पूजा तंवर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बासुदेव, सोमार्थ एन.जी.ओ. से राकेश सिंह, एन.जी.ओ. डोनर क्लब पलवल से अल्पना मित्तल ने भाग लिया।
बैठक में पाहिल अल्ट्रासाउंड सेंटर हसनपुर के नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीम द्वारा दस्तावेज जांचकर नए रजिस्ट्रेशन करने की सिफारिश की गई। नक्षत्र अल्ट्रासाउंड सेंटर की फाइल अधूरी एप्लीकेशन होने के कारण कमेटी द्वारा रद्द करने की सिफारिश की गई। भावना हॉस्पीटल हथीन की फाइल का निरीक्षण करने उपरांत अग्रिम कार्यवाही करने, होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर में डा. निधी के नाम हटाने व सम्पत नर्सिंग होम होडल के पूरे समय अल्ट्रासोनोलोजिस्ट के कार्य करने की अनुमति की सिफारिश की गई। डा. विरेंद्र अल्ट्रासाउंड सेंटर के अल्ट्रासोनोलोजिस्ट के कार्य करने के समय में बदलाव करने की अनुमति की सिफारिश की गई। अरोडा नर्सिग होम पलवल व फेथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल की नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन कम्पनी को बॉयबैक करने की अनुमति की सिफरिश की गई। एच.आर.डी. मैडिकल सेंटर के प्रपोजल की नियमानुसार कागजी कार्यवाही उपरांत मशीन डोनेट करने की कमेटी द्वारा सिफारिश की गई व सी.एच.सी. सौंदहद के पी.एन.डी.टी. सेंटर को एस.डी.एच. होडल में स्थानांतरित करने की अनुमति की सिफारिश की गई। डा. विपुल गोयल के सभी दस्तावेज जांचने उपरांत उन्हें नागरिक अस्पताल पलवल में अल्ट्रासाउंड का कार्य करने की अनुमति की सिफारिश कमेटी द्वारा की गई व नागरिक अस्पताल पलवल मे 24 घन्टे अल्ट्रासाउंड का कार्य करने की अनुमति की सिफारिश भी कमेटी द्वारा की गई।
होडल के लाईफ केयर हस्पताल के नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन कम्पनी को बॉयबैक करने की अनुमति की सिफारिश की गई। पलवल के गुरूनानक हॉस्पीटल के सीटी स्कैन मशीन खरीदने की सिफारिश की गई। वरदान नर्सिंग होम पलवल के रिन्यूल करने से सम्बन्धित कागजात जांचने उपरांत रिन्यूल करने व अल्ट्रासाउंड मशीन को आई.वी.एफ.ओ.टी. में पोर्टेबल करने की सिफारिश की गई।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...