भानु प्रताप उपाध्याय
शामली में कोरोना एक्सप्रेस की ओर बढ़त
शामली। जनपद में 12 केस आए शामली से कैराना से कोरोना मरीजो में जुलाई में काफी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना एक्सप्रेस हो गया है। शामली जनपद के लगभग अब तो सभी कस्बो गावो देहात शामली नगर में हर गलियों से कोरोना मरीजो की बढ़त जुलाई में काफी हुई है।अगर हम तुलना करें पिछले माह से इस माह जुलाई में 112 नए पोजेटिव मरीजो की बढ़ोतरी बड़ी बात है। तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद साथ मे 2 दिन का सप्ताह में लॉक डाउन खोखला साबित नजर आ रहा है। इतने मरीज मिलने बड़ी बात है। संकेत ये भी है कि अब कोरोना शामली नगर में ज्यादा पाव फैला चुका है। कल 23 जुलाई को पंजाबी कॉलोनी में इकट्ठे 10 मरीज मिलना शामलीं के लिए एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है आखिर कब रुकेंगे ये केस कोरोना पोजेटिव।स्वास्थ्य विभाग शामलीं ने क्या सोचा है कि शामली में युद्धस्तर पर घर घर जांच कराई जाए।सही बात ये भी है। कोरोना के आकड़े काफी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कम दिखा रहा है।ताकि सरकार का कोई बड़ा सवाल विभाग से न हो ।अगर शामलीं में कोरोना एक्सप्रेस चलता रहा तो गाड़ी कोरोना की स्पीड पकड़ेगी इसको अविलब रोकने के लिए शामलीं में डॉक्टर्स की टीम बुलाकर स्टाफ तैयार कर घर घर की जांच की जाए।ये पहल करनी होगी। तब कुछ हो पायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.