लखीमपुर खीरी। जिले में किसी भी शिक्षण संस्थान में यदि कक्षाएं चलती मिलीं तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ इंटर व डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं चलाई गईं। कुछ कोचिग भी चोरी छिपे चलने के समाचार उन्हें मिले हैं। वह मौके पर औचक निरीक्षण भी करेंगे।
डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि जुलाई में प्रवेश के लिए इंटर कॉलेज खोले गए थे। जिसमें विद्यार्थियों को जाकर प्रवेश कराने थे। इसके अलावा पढ़ाई सभी जगह ऑनलाइन ही कराई जाएगी, लेकिन निर्देश न होने के बाद कुछ निजी डिग्री कॉलेज और कोचिग सेंटरों ने अपनी कक्षाएं भी शुरू की थी, जोकि नियम विरुद्ध है। महामारी के दौरान यदि किसी ने भी नियम कानूनों का उल्लंघन किया और कहीं भी कोई कक्षा चलती पाई गईं, तो उस शिक्षण संस्थान के प्रबंधक और प्रधानाचार्य दोनों जिम्मेदार होंगे।
आदर्श श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.