गुरुवार, 2 जुलाई 2020

जम्मू-कश्मीर में 5 और संक्रमितो की मौत

मनोज सिंह ठाकुर


श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 109 पर पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई। इन पांच मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 73 लोगों की जान चली गयी है और गत 44 दिनों में 94 लोगों की मौत हो गयी जबकि कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ कर 7500 के पार पहुंच गयी।


सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के यारीपोरा निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति को टाइप-2 मधुमेह और उच्च रक्तचात के साथ मस्तिष्क की बीमारी के कारण 22 जून को एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था और कल देर रात उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के सोपोर निवासी 65 वर्षीय बजुर्ग को मधुमेह टाइप-2 और उच्च रक्तचाप के साथ निमोनिया होने पर पिछले महीने एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। मरीज का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था और आज तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गयी।


इसके अलावा कुपवाड़ा के कांडी निवासी एक 50 वर्षीय महिला को 30 जून को कार्सिनोमा और एनीमिया से पीडि़त होने पर एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। मरीज पेरिटोनियल बायोप्सी और पोस्टऑपरेटिव सेप्सिस से पीडि़त थीं और उनका कोरोना परीक्षण भी पॉजिटिव आया था। मरीज की बुधवार शाम को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गयी।      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...