शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

जल निकासीः तालमेल बनाए विभाग

बरसात के पानी की निकासी के लिए संबंधित विभाग तालमेल से कार्य करें।
रतन सिंह चौहान
पलवल शहर की सफाई व जल निकासी को लेकर एसडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
पलवल। उप मण्डल अधिकारी (ना.) कंवर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पलवल शहर की जल निकासी व सफाई का कार्य आगामी 17 जुलाई तक सभी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल कर करें ताकि आम जनता को बरसात के मौसम में कोई परेशानी न हो।
एसडीएम कंवर सिंह शुक्रवार को पलवल के विधायक दीपक मंगला व संबंधित अधिकारियों के साथ प्रात: शहर की सफाई व जल निकासी के कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। विधायक दीपक मंगला व एसडीएम ने शहर के ऐसे एक दर्जन से अधिक स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर बरसात के मौसम में जलभराव होता है।
कंवर सिंह ने कहा कि बरसाती पानी की तत्काल निकासी का प्रबंध करें इसके लिए शहर के सभी सीवरेज,नालों तथा नालियों को साफ करवाएं। जहां पर नाले का लेवल ठीक नहीं है उसे ठीक करवाएं तथा जहां पर अधिक जल भराव होता है उसकी निकासी के पम्प का प्रयोग कर पानी की निकासी की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है। कोविड संक्रमण के चलते बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों की रोकथाम करने के लिए यह जरूरी है कि बरसात के पानी का ठहराव न होने दें। उन्होंने कहा कि ब्लॉकेज न रहे, मैन हॉल साफ हो ताकि बरसाती पानी निकलने में कोई बाधा न आए तथा जहां पर नाले में जाली लगाने की आवश्यकता है वहां पर जाली लगवाए ताकि पॉलीथीन आदि से रूकावट उत्पन्न न हो।  एसडीएम ने कहा कि जहां पर अतिक्रमण है। उस अतिक्रमण को भी हटवाएं ताकि आम नागरिक को कोई परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान ओल्ड जी.टी. रोड़ स्थित कमेटी चौक मीनार गेट, बाल भवन के पास आर्यन अस्पताल, संजय कालोनी, धर्म नगर, मालगोदाम रोड़ शामशान घाट, सब्जीमंडी, राजीव नगर, बंसतगढ़ आदि विभिन्न स्थानों को दौरा कर जायजा लिया।
इस अवसर पर नगराधीश जितेन्द्र कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मनिन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र यादव, जनस्वास्थाय आभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश चन्द्र गौड़, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतपाल सहित अन्य अधिकारी व पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, अधिवक्ता अविनाश शर्मा तथा नगर पार्षद भी मौजूद रहे।
बॉक्स  -- विधायक दीपक मंगला ने इस मौके पर कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए सभी अधिकारी मिलकर कार्य करें तथा शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बरसात के मौसम में जलभराव होता है। उसके लिए अधिकारी तत्परता से कार्य कर समस्या का निदान करें। उन्होंने कहा कि जहां पर सीवरेज रूके हुए हैं। उनकी सफाई तुरंत प्रभाव से की जाए तथा जहां पर नए नाले बनाने की आवश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...