तहसील के मुख्य द्वार पर की गई बैरिकेडिंग पुलिस रही मौजूद
कोरोना जांच के लिए 30 लोगों के लिये गए सैंपल
तहसील परिसर तथा पुरानी बिंदकी में किया गया सैनिटाइजेशन
सुनील पुरी
बिंदकी फतेहपुर। कस्बे के एक मोहल्ले में एक युवक के कोरोना निकलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा तथा नगरपालिका पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। दूसरे दिन युवक के घर के आसपास कंटेंटमेंट एरिया को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया वहीं दूसरी ओर तहसील के मुख्य द्वार को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया तहसील परिसर तथा सभागार कक्ष को सैनिटाइज भी किया गया। साथ ही तहसील परिसर में कर्मचारियों पीड़ित युवक के परिजनों समेत 30 लोगों की कोरोना जांच के लिये सैंपल लिए गए।
बताते चलें कि 1 दिन पहले यानी सोमवार को नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के रहने वाले एक युवक के कोरोना पॉजिटव होमय की पुष्टि उप जिलाधिकारी ने किया था। जिसके बाद युवक के घर के आसपास के एरिया को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था तथा उस एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। नगर पालिका परिषद द्वारा घर के आसपास तथा मोहल्ले में सफाई भी कराई गई थी। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग तथा नगरपालिका पूरी तरह से सक्रिय रहा मंगलवार की सुबह ही नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह नगर पालिका के कर्मचारी लेकर मोहल्ला पुरानी बिंदकी पहुंचे और सैनिटाइजेशन का काम व्यापक रूप से कराया पूरे मोहल्ले को सैनिटाइजर कराया गया। उधर क्योंकि करो ना पॉजिटिव युवक अपने भाई के साथ तहसील परिसर में स्टांप की दुकान में बैठकर ऑनलाइन काम करता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तहसील के मुख्य द्वार ने बैरिकेडिंग करा कर सील कर दिया पुलिस भी मौके पर मौजूद रही कोई आवागमन हो ना सके इसका ध्यान रखा गया। वही नगर पालिका परिषद की टीम ने पूरे तहसील परिसर का तथा सभागार कक्ष का सैनिटाइजेशन किया इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर तहसील के सभागार कक्ष के सामने कोरोना जांच के लिए 30 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें तहसील के कर्मचारियों के अलावा कोरोना पॉजिटिव निकले युवक के परिजन सहित कई अन्य लोगों ने अपने सैंपल दिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार आगे भी कैंप लगाकर सैंपल लिए जाएंगे। वही इस संबंध में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए तहसील गेट पर बैरिकेडिंग की गई है। सैनिटाइजेशन कराने के बाद बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें। मास्क लगा में तथा समय-समय पर हाथ धुल ते रहे या फिर हाथों को सैनिटाइज करते रहें आवश्यक कार्य समाप्त होने के बाद घर वापस चले जाएंं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.