शनिवार, 4 जुलाई 2020

इनाम घोषित, कोशिशें से और तेज की

कानपुर। यूपी पुलिस ने कानपुर एनकाउंटर के मुख्‍य आरोपी विकास दुबे पर पचास हजार के इनाम का ऐलान किया है। गुरुवार देर रात हुए इस एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। इसके बाद से यूपी की योगी सरकार एक्शन मोड में है। शुक्रवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों से रीजेंसी अस्पताल में मुलाकात की।


कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने शातिर बदमाश विकास दुबे पर इस इनाम का ऐलान करते हुए उसे दबोचने की कोशिशें और तेज कर दी हैं। इससे पहले विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए कानपुर देहात में उसके परिजन के यहां पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। लखनऊ में कृष्‍णा नगर में विकास दुबे के मकान पर भी पुलिस ने छापा मारा।


‘जहां अपराधियों की जगह है वहां पहुंचेंगे’
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बिल्हौर स्थित बिकरू गांव का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। बॉर्डर सील हैं और टीमें अपना काम कर रही हैं। लगातार सर्च ऑपरेशन हो रहे हैं, एसटीएफ की टीम भी लगी है। पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगी और अपराधियों को उसी जगह पहुंचाएंगे जहां उन्हें होना चाहिए।


हिस्‍ट्रीशीटर है विकास दुबे
कानपुर में देर रात शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। यह घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि विकास दुबे कानपुर का हिस्ट्रीशीटर भी हैं इसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं। इस पर दबिश डालने के लिए पुलिस बिकरू गांव पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरह लगा कर रास्ता रोक रखा था। पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए। विकास दुबे की लोकेशन पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस किया जा रहा है। पुलिस की टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं।


दो बदमाश भी मारे गए
चौबेपुर में गुरुवार रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस घटना में पांच पुलिस कर्मी, एक होमगार्ड का जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए। इसके बाद शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया।


पुलिस के हथियार भी छीन लिए थे
पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक अपराधी ने गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन ले गए, जिनमें एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक ग्लाक पिस्तौल तथा दो नाइन एमएम पिस्तौल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मारे गए दोनों अपराधियों में से एक के पास से पुलिस से लूटा गया एक हथियार बरामद कर लिया गया है। कुछ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ भी कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...