अतुल त्यागी, प्रवीन कुमार
हंसती खेलती जिंदगी में अचानक आया एक ऐसा तूफान जिसने गिन, गिन कर सांसे लेने के लिए कर दिया मजबूर जांच होने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई।
हापुड़। माामला थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का है। जहां एक सीमा नाम की युवती किसी क्लीनिक पर काम करती थी। लॉक डाउन होने के बाद सीमा की कई महीने की तनख्वाह रुक गई। उसके बाद अचानक उसके पिता की अटैक पड़ने से तबीयत खराब हो जाने पर तनखा लेने के लिए क्लीनिक पर जाना पड़ा, डॉक्टरों के स्टाफ ने मांगी थी तनख्वाह की पार्टी, लेकिन सीमा को नहीं पता था कि आज उसकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आने वाला है कि उसे अपनी पगार की पार्टी इतनी भारी पड़ेगी। जिसका खामियाजा कई महीनों तक चारपाई पर फड़े रहकर भुगतना पड़ेगा सीमा का कहना है उस पार्टी में किसी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे सीमा की अचानक तबीयत खराब हो गई और वही गिर पड़ी। कुछ दिन तक तो हॉस्पिटल की मालिक डॉक्टर ने इलाज कराया लेकिन अब हाथ खड़े कर दिए। काफी समय से परिवार की नाजुक स्थिति होने के बावजूद भी परिवार के लोग सीमा का इलाज कराते रहे। लेकिन आज सब कुछ दाव पर लग जाने के बाद सीमा की डॉक्टरनी मदद नहीं कर पा रही है। जिसका खामियाजा सीमा को चारपाई पर पड़े रहकर हंसती खेलती जिंदगी में तूफान आने के बाद भुगतना पड़ रहा है पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.