सोमवार, 6 जुलाई 2020

गुरु पूर्णिमा पर रक्तदान शिविर आयोजित

ग्रामीणों ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


रतन सिंह चौहान।
होडल पलवल। सौंध गांव में पलवल ज्योतिपुंज डोनर्स क्लब ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर  का आयोजन किया। जिसमें 36 गुरुभक्तों ने रक्तदान कर अपने गुरु को गुरु दक्षिणा दी। शिविर का संयोजन समाजसेवी नेपाल सिंह पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने किया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सह संयोजक अल्पना मित्तल, रीतु अरोडा, बदन सिंह ने किया। नेपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है, वह अपने शरीर के अंश से किसी दूसरे को नया जीवन देता है। विकास मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में फैली कोरोना महामारी के इलाज में सहायक होने के अलावा कई आपातकालीन सर्जरी, सडक दुर्घटना में घायल लोगों की सर्जरी इत्यादि सभी में खून चढ़ाने की जरूरत होती है। कई बार समय पर रक्त का मिल पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, कोरोना के कारण देश में रक्त की कमी ना हो इसीलिए ग्रामवासियों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया गया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...