शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

'गोवंश' का कटान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं

हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली से पदाधिकारियों ने ईद मिलन को मद्देनजर रखते हुए उच्च अधिकारियों से मांग


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिलें के प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक ,आदि ने जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक से मांग  करते हुए कहा पूरे भारत में करोना वायरस की महामारी तेजी के साथ फेल  रही है। जिस को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रविवार 2 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगा रखा है और रविवार वाले दिन 1 अगस्त की बकरीद पड़ती है। इसलिए एक समुदाय के लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हैं। बकरीद घर पर ही मनानी  चाहिए और सड़कों पर अवैध कटान लेकर ना जाए और गाय व गोवंश का कटान बिल्कुल ना हो l हिंदू युवा वाहिनी ने गाय व गोवंश का कटान पर कहा, किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जाएगा।
 हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, अनुराग गोयल जिला मंत्री, जिला मीडिया प्रभारी निशांत सरोहा, अनिल कौशिक, नगर प्रभारी पंकज गुप्ता, नगर संयोजक उपेंद्र  द्विवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज  रोहिल्ला, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अमरीश शर्मा, नगर महामंत्री महेश गोयल, संगठन महामंत्री मांगेराम नामदेव, आदि ने  अपने पदाधिकारियों की मांग का समर्थन किया।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...