मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। इस बार की राखी का त्योहार गिफ्ट हैंपर और मिठाई के डिब्बों के साथ ज्यादा मनाने की तैयारी है। इसका सबसे बड़ा कारण सोशलडिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात हैं। मिठाई कारोबारियों का कहना है कि गिफ्ट हैंपर की कीमत 500 से दो हजार रुपये के बीच में रखी जा रही है। इस गिफ्ट हैंपर में मिठाई के साथ-साथ चाकलेट, केक, बिस्कुट और चिप्स को शामिल किया गया है। कारोबारियों का मानना है कि गिफ्ट हैंपर की खरीद में ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए मुफीद होगा। क्योंकि एक तरफ जहां ग्राहक अपनी खरीद जल्दी पूरी करेगा तो दुकान के अन्दर भीड़ भी कम लगेगी। आशियाना में मिठाई और बेकरी शाप के मालिक अनिल वरमानी बताते हैं कि दीवाली की तरह रक्षाबंधन में महंगे गिफ्ट हैंपर की मांग नहीं रहती है। इसका कारण है कि जैसे बहन के दो भाई हैं तो उसने 500-500 के दो गिफ्ट हैंपर ले लिए। इसी तरह कुछ गिफ्ट हैंपर 1500 से 2000 रुपये तक भी तैयार किए जाते हैं जिनमें मिठाई, केक, चाकलेट, चिप्स और बिस्कुट के साथ ड्राइफ्रूट को शामिल कर लिया जाता है। लेकिन इनकी मांग अभी कम ही है।
वहीं इन्दिरानगर में मिठाई-बेकरी शाप के मालिक गुंजन तोलानी बताते हैं कि अभी आठ दिन से वृहद कंटेनमेंट जोन की वजह से उनकी दुकान बंद ही रही है। अब सोमवार से इस प्रतिबंध हटने से दुकानें खुलेंगी आगे किस तरह से बाजार रहेगी उसी को ध्यान में रखकर 500-1000 रुपये के बीच गिफ्ट हैंपर बनाए जाएंगे।
राखी का दिया जा रहा ऑनलाइन आर्डर
इस बार राखी की खरीद के लिए ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी ज़्यादा कर रहे हैं। इसका कारण है कि इस बार सोशलडिस्टेंसिंग को लेकर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों पर संशय बना हुआ है। भूतनाथ बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले रमन दुबे बताते हैं कि इस बार रक्षाबंधन के दो दिन पहले पूरा शहर और बाजार बंद रहेगा। ऐसे में फुटपाथ की बिक्री न के बराबर होनी तय है। ऐसे में इस बार ऑनलाइन राखी की बिक्री अच्छी मात्रा में हो रही है। हमारे जैसे कई कारोबारी इस बार इस धंधे को आसानी से कर रहे हैं और ग्राहकों की पसंद वाली राखी उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। इसमें कुछ बड़े कारोबारी भी सहयोग कर रहे हैं जिससे माल की उपलब्धता बनी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.