शनिवार, 25 जुलाई 2020

गरीब के आशियाने पर दबंगों की नजर

गरीब को जमीन बनाने से दबंगों ने खदेड़ा


कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिराथू तहसील के गरई गांव में गरीब की पुस्तैनी भूमि पर गाँव के दबंगों ने तांडव कर गरीब को जमीन बनाने से खदेड़ दिया। गरीब धर्मपाल पुत्र स्वर्गीय बृजपाल निवासी छुटकी गरई ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है! 
धर्मपाल न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहा है! लेकिन अभी तक गरीब को न्याय नहीं मिला है। सूचना के अनुसार घटनास्थल पर तहसील दार हल्का लेखपाल मैं फोर्स सहित मौके पर पहुँचे है और प्रकरण की जांच कर  निर्देशित किया है!जिस पर गरीब अपनी भूमि पर मकान निर्माण करवा रहा था गांव के अराजक तत्व महेंद्र कुमार पुत्र सुखराम ,धर्मेंद्र कुमार पुत्र  सुखराम ,राजेंद्र कुमार पुत्र सुखराम, रामनरेश पुत्र देशराज , देश राज पुत्र जगदीश, नितिन पुत्र धीरेंद्र आदि लोग जमीन पर पहुंचकर गरीब को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर खदेड़ दिया! धर्मपाल स्थानीय पुलिस में शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने भूमि का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं किया जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर धर्मपाल ने जांच कर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।


धर्मेंद्र सोनकर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...