गुरुवार, 23 जुलाई 2020

'गंगाधर-आजाद' महापुरुषों को नमन

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंद्र सिंह कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों को शत शत नमन करते हुए विचार व्यक्त किए। ऐसे ऐसे क्रांतिकारी महान पुरुषों नेअपना बलिदान  देकर देश को आजाद करा था। जिससे भारत की जनता खुशहाल  रह सके  लेकिन आज वही देश करोना जैसी घातक महामारी से जूझ रहा है। इसलिए हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार आम नागरिकों से अपील करता है की करोना को भगाने के लिए  खानपान का विशेष ध्यान रखें सड़कों पर इकट्ठे ना हो बाजारों में भीड़ ना लगाएं मुंह पर मास्क लगाएं और बार-बार हैंड वॉश करें और  मिनी लॉकडाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। और अजय संगल जिला संरक्षक,
बिट्टू कुमार जिला  प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे, जिला संयोजक, अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष, अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप निरवाल जिला उपाध्यक्ष, निशांत सरोहा जिला मीडिया प्रभारी,पंकज गुप्ता नगर प्रभारी,उपेंद्र  द्विवेदी नगर संयोजक, मनोज रुहेला नगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, अमरीश शर्मा नगर उपाध्यक्ष, महेश गोयल नगर महामंत्री, अनुराग गोयल नगर मंत्री, मांगेराम नामदेव संगठन महामंत्री, अनिल कौशिक, भानु प्रताप उपाध्याय आदि पदाधिकारीयो ने दोनों देश के शहीद क्रांतिकारीयो ने नमन  करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...