सोमवार, 13 जुलाई 2020

गाइडलाइन के तहत मनाएंं 'ईद-उल-अजा'

लोगो के ज़हन मे लगातार ये सवाल उठ रहा था कि कुर्बानी होगी या नही -सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे हरसाल की तरह इस साल भी कुर्बानी होगी।


● सफाई और सोशल डिस्टेंस क़ा रखें ख़ास ख्याल


● कुर्बानी की जगह पर भीड़ कतई न लगाए


● मास्क सभी लोग आवश्य पहने


शावेज़ आलम


कानपुर । शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी के नेतृत्व में आज रज़वी रोड स्थित अकबर आज़म हाल में बक़रीद में होनी वाली क़ुर्बानी को लेके एक मीटिंग की गई जिसमें कानपुर व आस-पास के ज़िलों के उलमाओं ने शिरकत की।
शहरकाज़ी आलम रज़ा नूरी ने बक़रीद की गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस कायम करते हुए लोग क़ुर्बानी करें अपने गली मोहल्लों में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें क़ुर्बानी में किसी भी तरह की गन्दगी न होने दे। मास्क अवश्य पहने,क़ुर्बानी की खाल अगर न बिके तो उसको ज़मीन में दफना दे क़ुर्बानी खुले में न करे जहाँ क़ुर्बानी हो वहाँ पे पर्दा आदि ज़रूर लगा दे।


जानवरों की फ़ोटो शोसल मीडिया पे कतई न डाले


कुछ ना समझ लोग कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। कभी कभी ये देखने क़ो मिल जाता हैं इसी क़ो मद्देनजर रखते हुए शहरक़ाज़ी ने सभी से अपील की ऐसा न करें और न किसी क़ो ऐसा करने दे। जहाँ क़ुर्बानी हो वहां पे और कहीं पर भी भीड़ न लगाए क़ुर्बानी के बाद न उपयोग होने वाली कोई भी चीज़ सड़क पे न फेके स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा रखे गए कन्टेनर में ही कूड़ा आदि डालें। शहरकाजी आलम रज़ा नूरी व आये हुए तमाम उलमाओं ने कहा* ये शहर, मुल्क हमारा है और इसे साफ़ स्वच्छ रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।साफ़ सफ़ाई से हम बीमारियों से बचेंगे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...