अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर इतना खौफ फ़ैल चूका है कि शवों के डिस्पोजल ने जुटा अमला उनका covid-19 के दिशा निर्देशों के तहत डिस्पोजल करने के बजाये उन्हें गड्ढों में ठिकाने लगा रहा है | संक्रमण से बचने के लिए ये अमला उन शवों को बड़ी बदसलूकी के साथ गड्ढों में फेंक दे रहा है | कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की लेकिन कर्मियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी।
आखिरकार लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। न्यूज़ वेब साइड पर जब यह दृश्य लोगों ने देखा तो व्यापक प्रतिक्रिया हुई। बवाल मचने के बाद राज्य सरकार ने फ़ौरन जाँच के निर्देश दिए। इस तरह की घटनाएं कर्नाटक से सामने आ रही है। ताजा मामला बेल्लारी का है। यहाँ कोरोना से जंग हार चुके लोगों के शवों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है।
वायरल वीडियो में शवों को दफनाने के वक्त उन्हें गड्ढे में फेंकते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है | वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | वीडियो में नजर आ रहा है कि एक-एक कर एम्बुलेंस से शवों को निकाला गया | इसके बाद निगम अमले ने उन शवों को बेदर्दी से गड्ढे में कूड़े करकट की तरह फेंक दिया | वीडियो में पीपीई सूट पहने कर्मचारी गड्ढे में शवों को फैंकते दिख रहे हैं | उनके करीब एक जेसीबी मशीन भी दिख रही है | अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इन शवों को ठिकाने लगाने के लिए इसी जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था |
ReplyForward |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.