रविवार, 12 जुलाई 2020

गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा

योगी सरकार के गढढा मुक्त सड़को की खुली पोल

सरवनखेडा ,कानपुर देहात। कानपुर देहात दिया तले अन्धेरा कहावत की बात करें तो आपको इसकी लाइन गजनेर नबीपुर सड़क पर देखने को मिल जायेगी चन्द किमी पर कानपुर देहात के जिलाधिकारी का कर्यालय व आवास है। लेकिन फिर भी बेपरवाह योगी सरकार की खुल गई पोल। एक तरफ सरकार गढ्डा मुक्त अभियान चला रही है और करोडो रूपये पानी की तरह बहाया जा रहा है!

लेकिन यहां सडक के हाल तो ऐसे है कि सडक मे गढढे या गढ्ढो मे सडक जबकि यह मुख्यालय कि मुख्य मार्ग है। यहां से हजारो लोग निकलते है। यहां से आला अफसर भी प्रतिदिन गुजरते है लेकिन किसी को क्या फिक्र वो तो लग्जरी वाहन से चलते है। लेकिन आम आदमी त्रस्त है यहां से जिला अस्पताल के लिए भी मुख्य मार्ग है प्रतिदिन एम्बुलेस जच्चा बच्चा लेके जाती है। लेकिन किसी को क्या फिक्र क्यों कि जब चुनाव आयेगा तो लोगो फिर झूठे वादे करके वोट ले लिया जायेगा वहां स्थानीय लोगो का कहना है। सालो से ये सडक नही बनी है और इसके लिए भाषण बाजी बहुत होती है मुख्यमत्रीं भी गढ्ढा मुक्त अभियान चलाते है। लेकिन सरकार के वादे हवा हवाई दिखाई दे रहे है। किसी को कोई फिक्र ही नही

 

गढ्ढा मुक्त योजना पहुंची गढ्ढा मे केवल कागजो मे हो रहा खेल

नबीपुर से लेकर गजनेर और रायपुर से गजनेर मार्ग के किनारे गढ्ढे हादसे की दावत दे रहे हैं यह सडक मार्ग रायपुर व नबीपुर मार्ग सभी जगह  लगभग पूर्णतया जर्जर हो चुका है। आये दिन कोई न कोई स्कूली वाहन सवारी वाहन खराब होकर रोड पर खडा रहता है वहीं ओवर लोड वाहनो की लाईन लगी रहती है टोल का भी नुकसान हो रहा है। लेकिन अपना काम बनता भाड मे जाये जनता उसी के अनुशार सब अपना अपना काम मे मस्त है। किसी को क्या जनता क्या वोटर जबकि केन्द्र से लगाकर विधानसभा तक भाजपा की सरकार है। गढ्ढा मुक्त मुहिम भी चली लेकिन सब धरी की धरी रह गयी। वहीं कुछ जगह तो न सडक कुआं बन गयी जिसमे वाहन का निचला हिस्सा जमीन पर ऱख जाता है। वहीं क्षेत्रीय लोगो मे रोष ब्याप्त है। कई बार लोगो ने इसका विरोध भी जताया है लेकिन नतीजा शून्य ही रहा है सभी लोगो ने प्रशासन व सरकार से अपील की है। सडक को जल्द ही ठीक करीयें जिससे लोगो को आने जाने मे राहत मिल सके क्या किसी बडे हादसे का इन्तजार है या यूं ही कागजो मे खाना पूर्ति होती रहेगी गजनेर आदि लोगो ने बताया सड़क के हाल बहुत ही जर्जर है। कई बार लिखित शिकायत और मीडिया के माध्यम से बताया गया लेकिन हालात जस के तस है।

क्या बोले क्षेत्रीय ग्रामीण

गजनेर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम चन्द्र अग्रवाल ने कहा सड़क वास्तव में बहुत ही जर्जर है। जिसे सुधार की जरूरत है, गजनेर के डॉक्टर पंकज सचान ने बताया कि सड़क खराब होने से बाइक अक्सर गिर जाती है जिससे चोट लगने का डर रहता है रामप्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि सड़क में गड्डे है। या गड्डो में सड़क पता ही भी चलता आए दिन लोग परेशान रहते हैं। विमलेश कुशवाहा ने बताया कि चार पहिया वाहन अक्सर नुकसान होता रहता खराब सड़क की वजह से कोई ध्यान नहीं दे रहा है!              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड को पूरी तरह से उन्नत बनान...