अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को गाज़ियाबाद में 142 नए संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि 25 मरीजों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 1322 हो गई है जिनमें से 62 की मौत हो गई है।
गायब हुए 2 मृतक, जिक्र नहीं है 7 मौतों का
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 9 जुलाई को गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 64 थी जो अब घटकर 62 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 2 गैर जिलों के मृतकों को भी गाज़ियाबाद के रेकॉर्ड में शामिल कर लिया गया था। इस गलती को अब सुधार लिया गया है।
पिछले पाँच दिनों में गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस के चलते 7 मौतें हुईं हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि यह संख्या राज्य सरकार की सूची में शामिल नहीं है। रविवार को ही मैक्स वैशाली में एक संक्रमित महिला की मौत हो गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि करने से इनकार कर रहा है।
दिखावे के लिए हो रहा सैनिटाइजेशन
जिला अग्निशमन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को 211 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया जबकि जिले के ज़्यादातर हिस्सों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके यहाँ कब और कहाँ सैनिटाइजेशन हुआ किसी को पता नहीं। वहीं सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल किए जा रहे रसायनों की गुणवत्ता पर भी प्रश्न उठने आरंभ हो गए हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र और कवि नगर क्षेत्र के पार्षदों का कहना है कि नगर निगम द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सैनिटाइज़रों की क्वालिटी हर दिन गिरती जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.