अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं। जहां पत्रकार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। दरअसल गाजियाबाद में पत्रकार ने अपनी भांजी के छेड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी। इस मामले में न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी की गिरफ्तारी की। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी। पत्रकार जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है। गाजियाबाद में पत्रकार को छेड़खानी करने वालों का विरोध करना पड़ा भारी, जर्नलिस्ट विक्रम जोशी को बदमाशों ने मारी गोली, पत्रकार के सिर में लगी गोली,हालत गम्भीर,चल रहा है इलाज।
बदमाशों ने जिस पत्रकार को गोली मारी, उनका नाम विक्रम जोशी है। आरोप है कि बदमाशों द्वारा उनकी भांजी के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी। जिसकी तहरीर उन्होंने थाने में दी थी। तहरीर देने से नाराज बदमाशों ने सोमवार रात विक्रम को गोली मार दी। विक्रम के सिर में गोली लगी है। वो गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का भी कहना है कि अगर विक्रम की तहरीर पर कार्रवाई होती, तो आज यह घटना ना होती। विक्रम की भांजी को लगातार छेड़ा जा रहा था और उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.