विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद और लोनी प्रखंड की कार्यकारिणी की बैठक हुई
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद।आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद की कार्यकारिणी और लोनी नगर कार्यकारिणी की बैठक ओम के उचारण के साथ शुरू हुई। जिसमे लोनी नगर और देहात के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमे हमारे गाजियाबाद विभाग के संयोजक श्री नीरज मावी ने सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग उनके दायित्वो की कार्यशैली और कार्य करने की रूप रेखा समझाई। जिसमे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सनातन धर्म और हिंदुतत्व पर चलने के लिए आवाहान किया और अपने घर से हिंदू संस्कार को बढावा देने के लिए अग्रसर किया। जिसमे उन्होंने एक क्रांतिकारी सुझाव दिया कि अगर हिंदू की कोई लडका या लडकी घर से भागकर शादी कर लेते है तो हम सभी उसका तो बहुत विरोध और अत्याचार करते है। जबकि अगर कोई गैर धर्म का व्यक्ति हमारी बहु-बेटियों को भगा कर उन्हे झांसा देकर विवाह या धर्म परिवर्तन कराता है तो उस पर हिंदू समाज के लोग चुपी साध लेते है। आखिर क्यो और यह कब तक चालू रहेगा। हमे अपने हिंदू समाज मे सहमति की पद्धति दुबारा शुरू करनी होगी और जातिवाद के बंधन तोड़ कर विवाह जैसी पवित्र परम्परा के माध्यम से जातिवादी सोच और दूषित मानसिकता को खत्म करना होगा। एक दूसरी जातियो से विवाह कर हिंदू समाज को मजबूती देनी होगी और उसके बाद हमारे जिला अध्यक्ष श्री भोपाल प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहान किया कि आज कल हिंदू समाज को दूषित करने के लिए जो लव जिहाद जैसी मानसिकता के गैर धर्म के लोगो का कडा विरोध करना होगा। अपने हिंदू समाज की बहिन बेटी को जागरूक करना भी होगा। उन्हे खुद भी जागरूक होना होगा इसी बीच हमारे जिला मंत्री पंडित जय भोले ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के नियमो से अवगत कराया और पांचो प्रखंडों मे प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ होना गांवो और वार्डो मे होना निश्चित किया।
बैठक मे उपस्थित सदस्य गण गाजियाबाद विभाग संयोजक नीरज मावी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद भोपाल प्रधान जी, जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश नागर ,जिला मंत्री पंडित जय भोले ,जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह ,जिला संयोजक हरदीप सिंह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप गुप्ता , जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख प्रशांत पंडित जिला सह सयोजक धीरज सैनी ,नगर सह संयोजक मोहित सैन,नगर अध्यक्ष अभय चौहान जी,नगर संयोजक इंद्रपाल तेवतिया, मनोज कोहली ,
मनोज कश्यप नगर गौरक्षा प्रमुख ,टीटू गौतम जी देहात राहुल नागर आदि नगर के सारे दायित्व वान कार्यकर्ता शामिल हुए और वंदेमातरम और भारतमाता जय श्री राम के नारो के साथ बैठक का समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.