नई दिल्ली। कोरोना महामारी का एविएशन सेक्टर पर सबसे बुरा असर हुआ है। इस सेक्टर में अब तक हजारों की नौकरी जा चुकी है। हजारों की नौकरी पर तलवार लटक रही है क्योंकि अभी रिवाइवल की संभावना नहीं दिख रही है। संकट की इस घड़ी में एयर इंडिया ने 180 ट्रेनी केबिन क्रू को जॉब देने से मना कर दिया। ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने के बाद एयरलाइन की तरफ से इन्हें जॉब मिलने वाली थी।ताजा जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने उन 50 पायलट के रिक्वेस्ट को भी खारिज कर दिया है जो फिलहाल नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं। एयर इंडिया ने पिछले दिनों 50 पायलट को जबर्दस्ती रिजाइन करने को कहा था।
इन पायलट की तरफ से एयरलाइन मैनेजमेंट को फैसला बदलने की अपील की गई, जिसे मैनेजमेंट ने खारिज कर दिया है।एयर इंडिया लंबे समय से केबिन क्रू की कमी से जूझ रही है। ऐसे में नवंबर 2019 को एयरलाइन ने 174 ट्रेनी केबिन क्रू को कंडिशनल जॉब ऑफर किया गया। पहले इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी। ट्रेनिंग समाप्त होते ही ये काम पर रख लिए जाते, लेकिन कोरोना ने इनके सपनों को इंडस्ट्री में घुसने से पहले तोड़ दिया।हालांकि एयर इंडिया ने यह जरूर कहा है कि आपके नामों की लिस्ट हमारे साथ रहेगी। आने वाले समय में अगर एयरलाइन हायरिंग करती है तो आपको वरीयता दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.