बुधवार, 8 जुलाई 2020

एसओ तिवारी, एसआई शर्मा गिरफ्तार

कानपुर/फरीदाबाद। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में हुए एंकाउंटर कांड को हुए 6 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस मामले में मुख्य अभियुक्त माने जा रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की हमीरपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की छापेमारी से पहले ही हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरीदाबाद के होटल से फरार हो गया। बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज में विकास जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति खड़ा दिख रहा है। जिसके बाद से विकास दुबे की तलाश में हरियाणा (Haryana) में चौकसी बढ़ा दी गई है।


विकास दुबे पर इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख की गई


इससे पहले उत्तर प्रदेश में चौबेपुर थाने की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी श्यामू बाजपेयी को बुधवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। पिछले 6 दिन में इनामी राशि 50,000 से 10 गुना बढ़ी है। इस बीच विकास दुबे की मदद करने के आरोप में बुधवार को दो पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक चौबेपुर पुलिस स्टेशन के निलंबित एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। विनय तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने ही विकास दुबे को खबर दे दी थी कि पुलिस उसके घर छापा मारने वाली है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, ‘चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट इनचार्ज के के शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों एनकाउंटर के वक्त मौजूद थे लेकिन बीच में ही उस जगह को छोड़कर चले गए।’          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...