शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

एसएसपी ने कोतवाल को किया निलंबित


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद की पुलिस लाइन गंगा नदी से कम नहीं है। रिश्वतख़ोरी या किसी अन्य कारण से निलंबन झेल रहे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर यहीं भेजा जाता है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड मामले में विजय नगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत विजय नगर थाने में ही की थी।  थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज द्वारा मनचलों के खिलाफ समय पर कार्यवाही न करने के कारण उनके हौसले बुलंद हुए और उन्होंने घेर कर विक्रम जोशी की हत्या कर दी।  हत्या के समय विक्रम जोशी अपनी दो छोटी बेटियों के साथ घर जा रहे थे।





एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले की जांच को भी विजय नगर चौकी से हटा कर कोतवाली थाने को सौंप दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को विजयनगर थाना प्रभारी बनाया है और हाल ही में दूसरे जिले से गाज़ियाबाद में नियुक्ति पर आए इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा को थानाध्यक्ष सिहानी गेट बनाया गया है।  सिहानी गेट में तैनात दिलीप बिष्ट को पुलिस लाइंस भेजा गया है। आपको बता दें कि दिलीप बिष्ट के डेढ़ माह के कार्यकाल में कई कई घटनाएँ घटीं जिनमें अपहरण, लूटपाट से लेकर झपटमारी की कई घटनाएँ शामिल हैं। पुलिस चौकी के पास एक ही रात में हुई चोरी की कई घटनाओं के बाद शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।  इसी प्रकार चिरौड़ी और मोरटा चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण न कर पाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है।           




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...