शनिवार, 25 जुलाई 2020

एसएचओ सहित 3 वाहनों को टक्कर मारी

अतुल त्यागी


एसएचओ की गाड़ी समेत तीन वाहनों को ट्रक ने मारी टक्कर


हापुड़। शनिवार को जनपद में एक अनियंत्रित ट्रक ने हापुड़ कोतवाली की गाड़ी समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान कोई जानहानी नहीं हुई लेकिन दो लोग ज़ख्मी हो गए। मामला सुबह लगभग 10 बजे मेरठ रोड बस अड्डे के बाहर का है, जहां मेरठ रोड तिराहे से मेरठ की ओर जा रहे ट्रक ने पहले एक मयूरी को टक्कर मारी। उसके बाद हापुड़ कोतवाली की गाड़ी में साइड मारते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रक को काबू में करने के लिए वहां मौजूद महिपाल अपनी जान की बाजी लगाकर चलते ट्रक में चढ़ गया और उसके ब्रेक लगा दिए। हादसा इतना खतरनाक था कि मयूरी के दो हिस्से हो गए। एक टुकड़ा तो मौके पर ही रह गया जबकि दूसरा ट्रक के साथ कुछ मीटर की दूरी तक घिसटता चला गया। इस हादसे में मयूरी चालक और उसके रिश्तेदार को चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। अगर महिपाल अपनी जान की बाजी न लगाता तो ये हादसा और भी बड़ा और बेहद खतरनाक हो सकता था।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...