गुरुवार, 2 जुलाई 2020

एक पौधा रोपण हम सबका संकल्प

"वृक्षारोपण एक पौधा एक संकल्प हम सबका "
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने खन्ना नगर पार्क मे पौधे लगाते हुये पौधारोपण पखवाडे की शुरूआत की । 
इस अवसर पर जानकारी देते हुये लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बताया कि प्रदेश सरकार के दूारा प्रदेश भर मे वृक्षारोपण पखवाडा शुरू किया जा रहा है जोकि 1जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगा इसके अन्दर कई करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसके अन्तर्गत लोनी नगरपालिका को 8 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। उसी कडी मे 4हजार पौधों की पहली खेप वन विभाग दूारा लोनी नगरपालिका को मिल चुकी है जल्द ही बाकी पौधे भी मिल जायेंगे, उसी कडी मे कल भी पौधे लगाये गये हैं एवं आज भी एक बडे स्तर पर पौधे लोनी क्षेत्र मे लगाये जा रहे हैं।
 हम सभी को चाहिये कि "एक पौधा एक संकल्प " के साथ हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे । आज मेरे दूारा नीम, पिलखन, जामुन आदि के पौधे लगाये गये हैं । 
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि जूलाई एवं अगस्त जो कि मानसून का महीना होता है इस मौसम मे लगाये गये पौधों की वृद्धि अच्छे से होती है बारिश के पानी से उनकी सिंचाई हो जाती है जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं एवं प्राकृतिक रूप से भी ये समय पौधारोपण के लिये मुफीद होता है। ये दोनो महीने हमारे देश मे मानसून के होते हैं जिसमे अच्छी बारिश होती है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता भी उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि हम लोग नगरपालिका को दी गयी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभायेंगे तथा अधिकतम पौधे लगायेंगे। हम लोग अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग है सरकार के दूारा दिये गये कार्य हमारी प्राथमिकता मे हैं ,जल्द ही लोनी मे सभी श्मशान घाट, कब्रिस्तान, पार्क आदि जगह पर जंहा पौधे सुरक्षित रहे तथा उनका संवर्धन हो वंहा पर अभियान चलाकर पौधे लगाये जायेंगे। 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता,सभासद इसरार बेग, प्रणव बाबू, भण्डारी बाबू, देवेश कुमार,बबलू पहलवान, दीपक ,सुरैन्द्र कुमार, अमित सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...