शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

दिव्यांगजन की सेवा हेतु नंबर जारी

भानु प्रताप उपाध्याय (सहारनपुर मंडल प्रभारी )


शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, शामली, अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जनपद शामली द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याणार्थ अनेक योजनाऐं क्रमशः दिव्यांग पेंशन, सहायक उपकरण योजना दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना, दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना, यू0डी0आई0डी0 योजना संचालित की जा रही है। दिव्यांग व्यक्तियों की कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, शामली द्वारा मो0नं0-8791491011 जारी किया जा रहा है, ताकि दिव्यांग व्यक्ति घर बैठे ही इस नं0 पर फोन अथवा वाट्सऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अथवा समस्या का निदान कर सकें।
अतः समस्त दिव्यांग व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि इस कार्यालय द्वारा जारी मो0नं0-8791491011 पर प्रातः 10 बजे से दोपहरः 11 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किसी भी कार्यालय दिवस में फोन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...