रविवार, 19 जुलाई 2020

दिल्ली में बारिश का कहर, ढहा 1 मकान

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में जलभराव भी हो गया है। इस बारिश के कारण आईटीओ (ITO) के नजदीक स्थित अन्ना नगर में एक घर ढह गया। यह मकान तेज बारिश के कारण ढेह गया और फिर पानी के साथ बह गयादरअसल, रिपोर्टर मुकेश सिंह सेंगर द्वारा एक ट्वीट के साथ इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि आईटीओ के नजदीक स्थित अन्ना नगर में आज तेज बारिश के कारण एक घर बह गया। हालांकि, घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था और इस वजह से किसी तरह की जानमान की हानि नहीं हुई है। बता दें, दिल्ली में रविवार तड़के सुबह से बारिश हो रही है। इस दौरान आईटीओ, मंटो ब्रिज आदि कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। वहीं मौसम विभाग द्वारा भी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। गौरतलब है कि देशभर के कई राज्यों में मानसून में हो रही बारिशों के कारण बाढ़ आ गई है। बिहार और असम में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। इस वजह से जिला प्रशासन की मदद से लोगों को जलमग्न इलाकों से निकाला जा रहा है। हालांकि, असम में बाढ़ के कारण हालात काफी खराब हैं। असम में बाढ़ की वजह से 100 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...