समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ का जगहा जगहा मनाया गया जन्मदिन
दलितों पिछड़ो के साथ शहर भर में हर्षोउल्लास से केक काट कर मना जन्म दिवस
लॉकडाउन में ज़रुरतमन्दों की जातपात के बन्धन से मुक्त हो कर सेवा भाव से मदद करने वाले युवा नेता मो०शारिक़ के दिर्घायु की कि गई कामना
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ जन्मदिन पर शहर के विभिन्न इलाक़ो में हर्षोउल्लास के साथ समर्थकों ने केक काटा और उनके दिर्घायु की कामना की।सर्वप्रथम शारिक़ के नैनी स्थित आवास पर विशाल केक काटा गया।वहीं दलितों और पिछड़ो की बस्ती में भी जन्मोत्सव के कार्यक्रम हुए।मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी के द्वारा हाईकोर्ट स्थित औन ज़ैदी के कार्यालय पर सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर,आबिद अली,औन ज़ैदी,अबरार हुसैन,अख्तर हुसैन की उपस्थिति में केक काट कर जश्न मनाया गया।वहीं मदर टेरेसा आयुष विंग के महानगर चेयरमैन मुन्तज़िर रिज़वी के क्लिनिक पर बच्चों संग केक काटा गया ।अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान के अतरसुईया स्थित कार्यालय पर केक काटा गया।मदर टेरेसा फाउण्डेशन छात्र विंग के चेयरमैन व सीएमपी पीजी कालेज के अध्यक्ष मो०राशिद ने तेलियरगंज में छात्रों संग केक काटा और मो०शारिक़ के दिर्घायु की कामना की।करैली में मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष सैफ फरीदी ने साथियों संग केक काट कर जश्न मनाया।बैरहना में युवा नेता विजय महतो ने केक काटा और मो०शारिक़ के दिर्घायु की कामना की।जश्न मनाने वालों में सै०मो०अस्करी,आक़िब जावेद,बृजेश केसरवानी,राज तिवारी, विजय महतो,मृदुल घोष,अमित कपूर,बन्टी दादा,सुमित कुमार,डब्बू यादव,प्रिन्स कुमार,सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।नैनी के जमुनापार इकाई के सपाईयों ने मो०अनस रज़ा,शिव यादव,मो०अज़हर के नेत्रित्व में केक काटा और पार्कों मे वृक्षारोपड़ कर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के जन्मदिन को यादगार बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.