रविवार, 12 जुलाई 2020

छोटा परिवार, खुशहाली का आधार

छोटा परिवार, खुशहाल परिवार नागरिक अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। डॉ ब्रहमदीप 


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल।  सिविल सर्जन पलवल डॉ. ब्रह्म दीप के सानिध्य में    शनिवार को नागरिक अस्पताल पलवल में जन संख्या स्थिरता पखवाडा मनाया गया I इस आयोजन के दौरान मुख्य रूप से डॉ. सुरेश, डॉ. विपिन, डॉ.JP, डॉ. सुषमा चौधरी(मीडिया प्रभारी) डॉ. योगेश मालिक, डॉ. रविंदर, मधु चौधरी, मधु डागर भी मौजूद रहे I 
डॉ. ब्रह्म दीप ने कहा कि जन संख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है I इसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि सभी लोग को खुशहाल जीवन जीने के लिए परिवार नियोजन अपनाए I उन्होंने कहा कि इस आपदा भरी घडी में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी है I उन्होंने कहा शादी के समय शादी की उम्र कम से कम लड़की 18 वर्ष व लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए I पहला बच्चा शादी के 2 साल के बाद होना चाहिए I पहले और दुसरे बच्चों के बीच कम से कम 3 साल का अंतर रखे I गर्भपात होने के बाद 6 माह तक गर्भ धारण नहीं करना चाहिए I उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में कापर- टी, गर्भ निरोधक गोलियां, एम.पी.ए. टीके एवं कंडोम की सुविधा हर सरकारी अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध है I उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी व महिला नसबंदी कि सुविधा सरकारी अस्पतालों में, मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में नर्सिंग होम व मेडिकल कॉलेज में मुफ्त उपलब्ध है I उन्होंने  बताया कि दंपति संपर्क पखवाडा भी 27 जून से 10 जुलाई तक मनाया जाता है I 
डॉ. ब्रह्म दीप ने कहा की दुनिया में जन संख्या तेजी से बढ़ रही है I जिसे नियंत्रण में रखना बहुत जरुरी है I बढती जन संख्या किसी राष्ट के लिए अच्छा संकेत नहीं है I इसको रोकने के लिए लोगों को शिक्षित होने कि बहुत आवश्यकता है I उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को बताया कि खुशहाली का आधार छोटा परिवार।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-343, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, नवंबर 26, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष,...