रविवार, 26 जुलाई 2020

चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

कोरबा। सुबह सौच के लिए निकली ग्रामीण महिला मालगाड़ी की चपेट में गई महिला को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सरगबुंदिया निवासी 75 वर्षिय बुधवारा बाई बंजारे पति नत्थू राम बंजारे सुबह सौच के लिए सरगबुंदिया के रेलवे लाइन पटरी की ओर गयी हुई थी,अचानक माल गाड़ी के आने से वृद्ध महिला उसके चपटे में आगई,जिसके बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...