पांगी। जिला चंबा के पांगी के चंबा के लिए वाया साच पास दर्रें से एचआरटीसी बस सेवा बाहल कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी से लिए चंबा से आठ माह बाद एचआरटीसी बस सेवा बहाल हुई है। यह बस पांगी से सुबह नौ बजे चंबा के लिए आएगी वहीं चंबा से सुबह पांच बजे जाएगी। एचआरटीसी की यह बस सेवा मौमस पर निर्भर करेगी।
इस संबंध में आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि लोक निमार्ण विभाग द्वारा एचआरटीसी प्रबंधक पांगी का साच पास दर्रें की फिटनेस रिपोर्ट दे दी गई और और बीते दिन से पांगी से चंबा से लिए एचआरटीसी सेवाएं बाहल कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि सवारियों के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए है। जिसकें माध्यम से सवारी अपनी बुकिंग करवा सकता है। 8988598893, 01897242395 वहीं चंबा से पांगी जाने वालो के लिए 01899222210, बस का किराया 304 रूपए प्रति सवारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.