लंदन। ब्रिटेन में चीनी दूतावास के बाहर चीन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के लोगों ने हाथों में हाथ लेकर एक स्वर में भारतीय प्रदर्शनकारियों के साथ भारत का राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम गाया। पाकिस्तान के बारे में कड़वी सच्चाई बोलने में गुरेज नहीं करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने लंदन में चीनी दूतावास के बाहर चीन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कहा, 'मेरी जिंदगी में पहली बार मैंने वंदेमातरम गाया है।' इसी तरह पाकिस्तान के कब्जेवाले गुलाम कश्मीर के मीरपुर के रहने वाले अमजद अयूब मिर्जा और उनके साथ पाकिस्तान के कराची और ईरान से आए कुछ लोगों ने चीन के खिलाफ भी अपनी नाराजगी जताई। पाकिस्तान के कब्जेवाले गुलाम कश्मीर में रहने वाले मिर्जा ने खुद को भारतीय बताते हुए कहा कि वह पीओके से हैं और इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ग्लासगो से लंदन तक आए हैं।
सरस 'निर्भयपुत्री'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.