रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने प्रयागराज जिले के सोरांव इलाके में एक ही परिवार के पांच ब्राह्मणों की हुई निर्मम हत्या पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि, इस अमानुषिक हत्याकांड ने यह साबित कर दिया है कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश जंगलराज के हवाले है।

आपको बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने इलाहाबाद में हुई पांच ब्राह्मणों विमलेंद्र पांडेय 48, प्रिंस पांडेय 19, शिबू पांडेय 20, सोमा पांडेय 18 की हत्या की खबर मिलते ही कल साम मृतकों के परिजनों से मिलने इलाहाबाद पहुंचकर पीड़ित परिवार के आंसू पोछे, और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर अग्रिम रणजीत के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जानकारी दी।

 

कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री पासी ने स्थानीय जिला कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि, पूरे हत्याकांड की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपे। जिससे राज्यपाल से मुलाकात कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी ने मुख्यमंत्री से हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच कराने और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पीड़ित के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है, और कहा है कि, इस जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्यव्यपी संघर्ष छेड़ेगी। भाजपा सरकार में आये दिन ब्राह्मणों की हत्याये और उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और अब प्रदेश में हो रही ब्राह्मणों की निशंक हत्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठने वाली है।