गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बिल्ली को इंप्रेस करने के लिए 'डॉगी' डांस

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो देख मानो ऐसा लगता है कि डॉगी बिल्ली को इंप्रेस कर रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक डॉगी और बिल्ली एक साथ किसी पार्किंग एरिया में हैं। बिल्ली अपने मन में कुछ सोच रही है। शायद वह डॉगी से बात नहीं करना चाहती है। डॉगी को बिल्ली का यह अंदाज रास नहीं आता है और वह उससे बात करना चाहता है। इसके बावजूद बिल्ली उसे इग्नोर करती है।  यह देख डॉगी परेशान हो जाता है और फिर वह उपाय ढूंढने लगता है। तभी उसे एक फ़िल्मी तरकीब सूझती है। इसके बाद वह आगे के दोनों पैर पर खड़ा हो जाता है और फिर अजीबोगरीब किस्म में डांस करने लगता है। इस दौरान वह अपनी दुम भी हिलाता रहता है। बिल्ली फिर भी इंप्रेस नहीं होती है और बस डॉगी के डांस को देख अपनी नजर हटा लेती है। डॉगी फिर दोबारा कोशिश करता है। इस बार भी बिल्ली केवल देखकर दुम हिला देती है। मानो बिल्ली कहना चाहती है कि डांस पसंद आया, लेकिन तुमसे अब भी नफरत है। इस वीडियो को सुशांत नंदा ने शेयर किया हैः इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-यह क्या था ? सुशांत नंदा के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और 1 हजार लोगों ने लाइक किया है। जबकि कुछ लोगों ने कमेंट किए हैं, जिनमें उन्होंने डॉगी के डांस की जमकर तारीफ की है। एक यूजर निखिल ने चुटकी लेते हुए लिखा है-डोरे डाल रहा है। एक अन्य यूजर कमल ने लिखा है- लड़की को कैसे इंप्रेस करते हैं ?            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...