अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वैसे तो कोरोना ने सभी बिजनेस की कमर तोड़ दी है लेकिन इसके चलते सेक्स इंडस्ट्री पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। इसको लेकर सेक्स वर्कर्स ने तगड़ा प्रदर्शन किया। जर्मनी की लगभग 400 सेक्स वर्कर्स ने हैम्बर्ग शहर में प्रदर्शन किया। इन्होंने कोरोना वायरस के कहर के चलते कई महीनों से बंद ब्राथल हाउसेस यानि वेश्यालयों को फिर से खोलने की मांग करते हुए हैम्बर्ग के रेड लाइट इलाके में प्रदर्शन किया। इन सेक्स वर्कर्स का कहना था कि जब जर्मनी में सभी बिजनेस खोल दिये गये हैं तो इस बिजनेस को भी खोलने की इजाजत दे दी जानी चाहिए। सेक्स बिजनेस बंद होने से इससे जुड़े परिवार भूखे मरने को मजबूर हैं।
दरअसल, सरकार ने जर्मनी में दुकानों, रेस्तरां और बार सभी को दोबारा खोलने की इजाजत दे दी है। अब इसी को जर्मनी की सेक्स वर्कर मुद्दा बनाकर सरकार से मांग कर रही हैं कि जर्मनी में वेश्यावृत्ति कानूनी रूप से वैध है और उनके काम से किसी के लिए कोई बड़ा स्वास्थ्य जोखिम नहीं है इसलिए सरकार को ये काम फिर से शुरू करने की इजाजत देनी चाहिए। इन सेक्स वर्कर्स का प्रदर्शन इतना जोरदार था कि हैम्बर्ग के कई इलाकों की सड़कें घंटो जाम का शिकार हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.