सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने व भू- माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी- आदित्य प्रजापति
सुदेश शर्मा
गाजियाबाद/मोदी नगर। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण गार॔टी रोजगार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, राशन वितरण प्रणाली योजना, सरकारी रोजगार एवं ऋण योजनाओं आदि का लाभ सही व्यक्ति तक पहुँचें यही हमारा प्रयास रहेगा , ये बातें मोदी नगर तहसील के नव नियुक्त उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने सुरेश शर्मा से एक औपचारिक भेंट में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ- गाजियाबाद रोड पर मोदी नगर में लगने वाले जाम से आमजन को मुक्ति दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे ।
उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने कहा कि राजस्व ग्रामों में ग्राम पंचायत, सार्वजनिक भूमि, सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने व भू- माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं । इन प्रकरणों में समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण जहाँ एक ओर आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास में कमी आती है, वहीं भू- माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि सरकार का भी संकल्प है कि ग्राम पंचायत, सार्वजनिक भूमि, सम्पत्ति से अतिक्रमण हटा कर दबंगों और भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाये और दोषियों को सजा दिलायी जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.