भोजपुर। बिहार में जारी कोरोना संक्रमण के बीच भोजपुर से लापरवाही की बड़ी खबर सामने आई है। जिले में आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर जैसे कोरोना अस्पतालों से भी मरीज लापता होने लगे हैं। जिससे जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।जिलें के आरा, पीरो और जगदीशपुर के तीन सेंटरों से 119 मरीजों के लापता होने की सूचना है। शुक्रवार को पीरो में 12 मरीज थे, जबकि आरा स्थित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर से 01 मरीज को डिस्चार्ज किए जाने के बाद वहां 59 मरीज बाकी बचे थे। बता दें कि शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 213 बताई गई थी जबकि उस दिन जिले के तीनों आइसोलेशन सेंटर में महज 91 संक्रमित मरीज ही मौजूद थे और तीन को होम आइसोलेशन में भेजा गया था। इस तरह आइसोलेशन सेंटर से लापता हुए 119 मरीजों की पड़ताल अभी भी जारी है।
जिला प्रशासन के संज्ञान में भी 11 संक्रमित हैं लापता
बिहार भर में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा मृतकों की जानकारी छिपाए जाने की खबरों के बीच भोजपुर जिले में महज 24 घंटों के भीतर 11 एक्टिव कोरोना मरीज लापता हो चुके हैं, जिसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट से मिली है। प्रेस नोट में दी गई जानकारी के मुताबिक गुरूवार को जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 521 और स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 344 बताई गई थी। जबकि शुक्रवार को 52 नए संक्रमित मिलने के बाद भी कुल संक्रमितों की संख्या 573 के बदले महज 561 ही बताई गई।शुक्रवार को स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या गुरूवार की अपेक्षा एक अधिक यानि 345 बताई गई है। ऐसे में महज 24 घंटों के भीतर जिला प्रशासन की सूची से गायब हो चुके 11 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की पड़ताल निहायत जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.