गोरखपुर। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक कुशीनगर व दो गोरखपुर के हैं। इसके अलावा रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 518 नमूनों की जांच हुई। 476 निगेटिव व गोरखनाथ के एक निजी चिकित्सक समेत 42 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 32 शहर के हैं। जिले अब संक्रमितों की संख्या 1582 हो गई है। 751 ठीक होकर घर गए। 39 की मौत हो चुकी है। 792 का इलाज चल रहा है। दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुशीनगर के कुबेरनाथ निवासी 55 वर्षीय प्रह्लाद, गोरखपुर के मिर्जापुर निवासी 54 वर्षीय सलीम व सहजनवां के बेलवा निवासी 47 वर्षीय वीरेंद्र नाथ यादव की मौत हो गई। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि सभी शव कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत स्वजन को सौंप दिए गए।
लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच रविवार थोड़ी राहत दे गया। अपेक्षाकृत इस दिन संक्रमितों की संख्या कम रही। रेलवे चिकित्सालय में एक संक्रमित को छोड़कर किसी सरकारी कार्यालय के किसी व्यक्ति में संक्रमण नहीं मिला। शहर के 23 स्थानों से लिए गए नमूनों में 32 लोग संक्रमित पाए गए। 10 संक्रमित ग्रामीण इलाकों से हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के गांव व मोहल्ले सील कर दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.