सोमवार, 27 जुलाई 2020

बैठक में घर नमाज अदा करने की अपील

बैठक में अपर तहसीलदार केएन पंत ने हाईकोर्ट व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने सभी लोगों से आग्रह किया।
रुडकी। साबरी गेस्ट हाउस में ईदुल अजहा के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत व कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने स्थानीय गणमान्य लोगों की शांति बैठक में ईदुल अजहा पर घरों में नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते ईदुल अजहा की नमाज मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति ही अता करें। अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार ईदुल अजहा की नमाज घरों में अता करने के साथ ही पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसीग का पालन करें। बैठक में अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत, पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, सलीम प्रधान, इरफान प्रधान,अकरम, इस्तकार सभासद, दानिश साबरी सभासद,
प्रवेज सभासद, मौलाना मुकर्रम साबरी, मौ० हाफिज फारुख रहमतपुर, मौ० तौसीफ दरियारपुर, मौ० नफीस निवादा गाडोवाला, मौ० इरशाद रजा महमूदपुर, मौ० साउद साबरी जमा मस्जिद दरगाह साबिर ए पाक, मौ० अहसान बाजुहेडी आदि लोग मौजूद रहे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...