अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दबंगों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। गौरतलब हो लोनी क्षेत्र के ग्राम बंथला में दबंगों द्वारा तलाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया हैै कि स्थानीय सभासद रोहित शर्मा व उनके भाई अज्जू द्वारा बंथला स्थित तालाब पर कब्जा कर जबरन अपना घर बनाने का काम कराया जा रहा है।
जबकि एनजीटी व केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण के लिए तालाबों को कब्जा मुक्त कराने को लेकर आदेश जारी किया है। मंत्रालय सभी तालाबों का संरक्षण सुनिश्चित करने पर कार्य कर रहा है। उसके बावजूद भी भू माफिया तालाबों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
वहींं, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लोनी उप जिलाधिकारी को शिकायत कर अवगत कराया है और कहा कि तालाब को कब्जा मुक्त कराकर इन दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.