जिला मेधावियों को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने किया सम्मानित
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद में शनिवार को महाराजा अग्रसेन सेवा समिति शामली द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 के जिला टॉपर कक्षा 12 में 98.6 प्रतिशत अंक लाने वाले अग्रवाल समाज के योद्धा - अभिनव गोयल (सिल्वर बेल्स स्कूल शामलीं का छात्र) को समिति टीम ने महाराजा अग्रसेन जी का पटका पहनाकर स्वागत किया और सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई।साथ ही अभिनव गोयल को व उसके माता पिता को शुभकामनाएं भी दी। साथ मे वार्ड 23 सभासद पति निशिकांत संगल जी का भी पटका पहनकर अभिनंदन नन्द किशोर मित्तल जी ने किया। मेधावी छात्राओ के सम्मान में कक्षा 10 की जिले की टॉपर सी0 बी0 एस0 सी0 की सिल्वर बेल्स स्कूल की छात्रा अग्रवाल समाज का शामली में नाम रोशन करने वाली अपूर्वा तायल को समिति के जिलाध्यक्ष मनीष मित्तल ने पटका व ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाये भी दी।अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है कि इन दोनों मेधावियों ने अग्रसेन भगवान के आशीर्वाद से समाज मे गौरव बढ़ाया है। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने अभिनव गोयल को ऑफिसर बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की व आगे की पढ़ाई में लगाकर करने की प्रेरणा दी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से अभिनव गोयल बी कॉम की आगे की पढ़ाई करेगा।छात्रा अपूर्वा तायल टॉपर को समिति की टीम ने शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.