सोमवार, 13 जुलाई 2020

अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध ज्ञापन

बिजली की अघोषित कटौती न रुकी तो सड़क पर उतरेंगे समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता


उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव को  ज्ञापन सौंपते समर्थक किसान पार्टी के नेता अजय सोनी


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने सिराथू क्षेत्र की अघोषित बिजली कटौती को लेकर सड़क पर उतरने की आवाज बुलन्द की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में सिराथू तहसील में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित सिराथू उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। 


दिए गए ज्ञापन में बताया कि इस समय किसानों के धान रोपाई का समय है। सरकार ने किसानों को दिन के समय सिंचाई किए जाने हेतु अलग से कृषि फीडर बनवाया है परन्तु बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सिराथू क्षेत्र के तमाम गांवो में दिन के समय अक्सर बिजली गायब रहती है जिससे किसानों को धान की रोपाई में दिक्कत हो रही है। साथ ही आम जनता को भी भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है और लोग चिड़चिड़े एवं बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में रोस्टर के मुताबिक 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जानी चाहिए।


 इसके अलावा करारी माइनर नहर में तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि इस समय किसानों को धान रोपाई के लिए करारी माइनर सुखी होने के कारण पानी नहीं मिल रहा है। जिससे किसान परेशान है। अजय सोनी ने तत्काल प्रभाव से करारी माइनर नहर में टेल तक पानी छोड़े जाने की मांग की। साथ प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्री किराया वसूलने में की जा रही मनमानी तत्काल रोकने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्राइवेट वाहन चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और मनमाना किराया न देने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इस सबंध में तत्काल समुचित कार्यवाही होनी चाहिए।


 इसी के साथ अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि लॉक डाउन के चलते भुखमरी के शिकार हो रहे वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार तत्काल समुचित मानदेय प्रदान करे ताकि उनका एवं उनके परिवार का भी जीवन यापन हो सके। केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हुए अजय सोनी ने कहा कि पेट्रो पदार्थों के मूल्य वृद्धि से महंगाई अपने चरम पर है और किसान, गरीब, आम आदमी परेशान है।


उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करने एवं करारी माइनर नहर में तत्काल पानी छोड़े जाने की बात कही। साथ ही यात्री किराया वसूलने में की जा रही मनमानी को रोकने के लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की भी बात कही। इस दौरान सत्येन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र दुबे, अंकित सिंह, दिलीप तिवारी, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।


रामप्रसाद गुप्ता 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...