शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

अभियान के आधारभूत महत्व को समझें

अभियान के आधारभूत महत्व को समझें
पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
रतन सिंह चौहान
पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिïगत जिला में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। यह पौधारोपण अभियान गत 20 जुलाई से जारी है जो कि आगामी 31 अगस्त तक सुचारू रूप से चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक एवं जिलाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौपी गई है।
पौधारोपण अभियान के लिए जिला के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर जिला व उपमंडल स्तर पर  अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।
पौधारोपण कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद व पालिक के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ट्री-गार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला के आंगनवाडी सेंटर्स व राजकीय विद्यालयों में अधिकतर जामुन तथा राष्टï्रीय राजमार्ग के दोनो ओर गुलमोहर के पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित उप पुलिस अधिक्षक द्वारा जिला पुलिस लाइन तथा जिला के पुलिस स्टेशनों में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग के सभी पावर स्टेशनों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पलवल व होडल के कार्यकारी अभियंताओं के साथ अधीक्षक अभियंता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के पावर हाऊस व एचवीपीएनएल की रिहायशी कॉलोनियों में एचवीपीएनएल के संबंधित उपमंडल अभियंताओं के साथ कार्यकारी अभियंता पौधारोपण करेंगे।
एसडीएम पलवल व एसडीएम हथीन ने क्रमश: आईटीआई पलवल व आईटीआई हथीन, अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला खेल अधिकारी ने आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी पलवल ने संबंधित प्रधानाचार्यों के साथ राजकीय महाविद्यालय पलवल, होडल व हथीन, हरियाणा रोडवेज पलवल के महाप्रबंधक ने बस अड्डïा व हरियाणा रोडवेज के वक्र्सशॉप परिसर, प्रबंध निदेशक चीनी मिल पलवल ने चीनी मिल परिसर, नगराधीश व पलवल के एसडीएम ने बालभवन पलवल, नगराधीश और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर-2 (प्रवेश), अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश एवं एसडीएम पलवल और भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली आगरा सेक्सन के प्रोजेक्ट निदेशक ने राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर देवीलाल पार्क से जिला सचिवालय तक पौधारोपण किया।
इसी क्रम में अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश द्वारा जिलास्तर पर तथा संबंधित एसडीएम द्वारा उपमंडल स्तर पर जिला बागवानी अधिकारी द्वारा पहचान किए गए स्थानों पर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संबंधित उपमंडल अधिकारियों के साथ जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में, महिला बाल विकास विभाग के जिला संरक्षक अधिकारी संबंधित सीडीपीओ के साथ जिला संरक्षक अधिकारी द्वारा पहचान किए गए आंगनवाडी सेंटरों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व सरपंचों के साथ तथा जिला खेल अधिकारी व जिला आयुष अधिकारी गांवों के ग्राम सचिालयों, व्यायामशालाओं एवं तालाबों और शमशानघाटों के नजदीक, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की उपनिदेशक अपने स्टॉफ सहित जिला के पशु चिकित्सा संस्थानों, संबंधित एसडीएम तथा सिविल सर्जन राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता संबंधित कार्यकारी अभियंताओं के साथ मिलकर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के बूस्टरों, अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश तथा संबंधित एसडीएम जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर राजकीय विद्यालयों, अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश तथा संबंधित एसडीएम पलवल व होडल की राजस्व कॉलोनी परिसर व पलवल, होडल, हथीन की लघु सचिवालय परिसरों, संबंधित एसडीएम संबंधित कार्यकारी अधिकारी व सचिव के साथ मिलकर नगर परिषद व पालिका क्षेत्र में पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान को सफल बनाएंगे। इसके अलावा संबंधित जिलाधिकारियों को पौधारोपण कार्यक्रम के उचित प्रबंध करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...