सोमवार, 20 जुलाई 2020

आकाशीय बिजली गिरने से किशोर झुलसे

गिरी आकाशीय बिजली, बालक की मौत और किशोर झुलसा


गाजीपुर। आकाशीय बिजली से जिले में मौतों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह जमानिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फुफुआव गांव में आकाशीय बिजली की जद में आने से जहां एक बालक की मौत हो गई, वहीं उसका रिश्तेदार किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मालूम हो कि रामपुर फुफुआव गांव निवासी शिवमुनी का पुत्र जीतू कुमार (14) अपने रिश्तेदार रामाश्रय (16) के साथ सोमवार की सुबह खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। उसकी जद में आने से जीतू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामाश्रय गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के साथ ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। मृत जीतू पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। झुलसे किशोर को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के साथ ही तहसीलदार आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...