शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

आधा दर्जन गांवो मे बिजली आपूर्ति ठप

मिर्जापुर में बिजली ना होने से मचा हाहाकार-पिछले 1 माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण-बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में पनप रहा रोष

 सहारनपुर। मिर्जापुर बिजली घर से जुड़े करीब आधा दर्जन से अधिक गांवो में रात से बिजली ना होने के कारण चिलचिलाती गर्मी के मौसम में ग्रामीणों में मचा हाहाकार-पिछले 1 माह से मिर्जापुर बिजली घर से जुड़े गांवो में बिजली ने हाहाकार मचवा रखा है-और दिन भर कट पर कट लगे रहते हैं-ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली दिन भर परेशान करती है-और जब आती है तो उसके तुरंत बाद कट मार दिया जाता है जिससे ग्रामीणों को बहुत कम बिजली मिल रही है-ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से बिजली की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है-अगर समय रहते ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान ना किया गया तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे-बिजली न होने पर मिर्ज़ापुर में तैनात कर्मचारियों से जब बात की जाती है तो उनका जवाब एक ही है। 33 में फाल्ट आ गया इसलिए बिजली नहीं मिल पा रही-ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से भी समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

     रिपोर्ट: नवाज़िश खान/ उस्मान अली                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...