विजय भाटी
गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते केसों के मद्देनजर प्रदेश द्वारा 13 जुलाई शाम पांच बजे तक लगाए गए लॉकडाउन का एनसीआर के यूपी वाले हिस्सों में कड़ाई से पालन कराया गया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर रविवार को भी जिले में पुलिसकर्मी काफी सतर्क व चैकस नजर आए। इस बीच रविवार तक गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन के उल्लंघन के 18 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए वहीं 62 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 200 चेकिंग प्वाइंट पर 1950 वाहनों को चेक किया गया जिसमें से 973 वाहनों का चालान व 4 वाहन को सीज किया गया। उन्होने बताया कि 40650 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला में लगातार चलता रहेगा। पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि लाॅकडाउन का पालन कराने में किसी तरह की कोई नरमी न बरती जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटी नोएडा की जिन सीमाओं को सील किया गया है वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। वाहनों की चेकिंग के अलावा यह भी देखा जाए कि कोई शख्स बिना मास्क पहने तो नहीं घूम रहा। बता दें कि यूपी में फिर से लागू लाॅकडाउन की वजह से दिल्ली से सटी गाजियाबाद और नोएडा की सीमाएं सील की गई हैं जिनकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.