बुधवार, 8 जुलाई 2020

90 लाख खर्च, किया अद्भुत रूप

ब्रिसबेन। लोगों में आपने कई तरह की सनक देखी होगी। कुछ में अजीबोगरीब खाने की सनक होती है। उसमें तो खैर चीन अव्वल है। कुछ में अजीबोगरीब शौक पालने की सनक होती है। अब ब्रिस्बेन में रहने वाली इस लड़की को ही देख लीजिये। इस मैडम को सनक हुई टैटू करवाने की। ये पागलपन इतना बढ़ता चला गया कि इसने अपनी बॉडी में 6 सौ से अधिक टैटू बनवा लिए। हालत ऐसी हो गई कि इसने अपनी आंखों की पुतलियां भी नीले रंग से रंगवा ली। इस प्रोसीजर में तो वो तीन हफ्ते के लिए अंधी भी हो गई  थी। लेकिन उसकी सनक खत्म नहीं हुई। उसने अपने जीभ भी दो हिस्सों में कटवा लिए। उसे ड्रैगन गर्ल बनना था। इतना ही नहीं, इस लड़की की बॉडी के हर पार्ट की सर्जरी हो चुकी है।


ब्रिस्बेन, क्वींसलैंड में रहने वाली एम्बर लुके इन दिनों चर्चा में हैं। इसने बॉडी मॉडिफिकेशन में अभी तक करीब 90 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। सिर से पैर तक अपनी बॉडी में सुइयां गड़वा चुकी एम्बर ने जब अपना टैटू छिपाया तो उसका रिएक्शन वायरल हो गया। एम्बर ने 38 लाख रुपए अपनी बॉडी पर बनवाए 600 टैटू में खर्च किया है। इसमें आंखों को नीले रंग में बदलना भी शामिल है। इस चार घंटे के प्रॉसिजर में एम्बर तीन हफ्ते के लिए अंधी हो गई थी। बाकी के पैसे उसने अपनी बॉडी मोडिफिकेशन में खर्च की है। इसमें अपने होंठों को बीच से कटवाना, ब्रेस्ट सर्जरी, गाल और होंठ की सर्जरी, कान से लेकर बट लिफ्ट तक शामिल है। इतने पैसे बर्बाद करने के बाद एम्बर ने एक टीवी शो के लिए इंटरव्यू दिया। इसमें जब  उसने अपने चेहरे और गले से टैटू छिपाया तो उसे अफ़सोस हुआ। उसने कहा कि ये वाकई बोरिंग है। बिना टैटू के उसका चेहरा कितना बेकार दिखता है।


टैटू बनवाने से पहले एम्बर कुछ ऐसी नजर आती थी। उसे अपना लुक पसंद नहीं था। इस कारण उसने अपनी पूरी बॉडी मॉडिफाई करने का फैसला लिया। 16 साल की उम्र में एम्बर ने पहला टैटू बनवाया। इसके बाद वो रुकी नहीं। एक के बाद एक कई टैटू और सर्जरी का दौर शुरू हुआ। एम्बर ने बट लिफ्ट सर्जरी भी करवाई। इसके लिए उसे 10 किलो वजन बढ़ाने को कहा गया। इस बढे वजन की चर्बी को ही उसके बट में इम्प्लांट किया गया। एम्बर बताती है कि वो जहां भी जाती है लोग उसे घूरकर देखते हैं। लेकिन उसे इसका अफ़सोस नहीं है। वो आम नहीं ख़ास बनना चाहती थी।अभी तक की अपनी सारी सर्जरी में एम्बर ने आंखों की पुतलियों की सर्जरी को सबसे मुश्किल करार दिया है। एम्बर को ऐसा लगा था कि अब वो कभी देख नहीं पाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...