मंगलवार, 7 जुलाई 2020

9 बच्चों की मां, 22 वर्षीय युवा से इश्क

हरिद्वार/ पिरान कलियर। कहते हैं इश्क न उम्र देखता है और न धर्म और बिरादरी। इश्क जिससे हो जाये बस उसमें ही सारी दुनिया नजर आने लगती है। मामला कलियर थाना क्षेत्र का है।जहां एक नौ बच्चों की 55 वर्षीय मां एक 22 वर्ष के युवक से इश्क लड़ा बैठी। मामला इश्क मोहब्ब्त से आगे बढ़ा तो दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर घर से फरार हो गए। लेकिन बदकिस्मती से कुछ ही दिनों में पकड़े भी गए।


थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय महिला जिसके 9 बच्चे है और पोता-पोती भी हैँ वह एक 22 वर्ष के युवक के साथ कुछ दिनों पहले फरार हो गयी। बताया गया है कि दोनों एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे और अलग अलग समुदाय से हैं। भट्टे पर काम करते समय दोनों की आंखे चार हुई और फिर मोहब्बत आगे बढ़ी। उसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। परिजनों अपने स्तर से तलाश शुरू की लेकिन लाख कोशिशों के वावजूद भी दोनों का पता नही चल पाया। आज किसी ने परिजनों को सूचना दी कि दोनों कलियर में घूम रहे हैं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। और महिला से घर चलने की बात कही। लेकिन महिला घर जाने को तैयार नही थी वह अपने युवा आशिक के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी थी। महिला के बच्चों और पति ने काफी समझाया और फिर महिला को मनाने में कामयाब रहे। अंत में युवक अपने घर और महिला अपने घर चले गए।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...