सुरेश उपाध्याय
बुलधाना। शुक्रवार दोपहर 3:30 नांदुरा पंचायत समिति के पीछे तीन साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाकर 24 साल के नराधम नैनेश लक्ष्मणदास रामचंदानी रहवासी,नांदुरा पंचायत समिति के पीछे झाड़ियों में हैवानियत का शिकार बनाते हुए उस पर बलात्कार किया और उसके बाद उसे गला घोट कर मारने की कोशिश की और वहां से फरार हो गया पास के दवाखाने के कर्मचारियों को झाड़ियों के पीछे से रोने की आवाज सुनकर पहुंचे तो बच्ची के गुप्त अंगो से बह रहे खून में लथपथ गंभीर अवस्था में देखकर सबके होश उड़ गए जिसे तुरंत नांदुरा के सरकारी अस्पताल में लाया गया लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए खामगांव के अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई नांदुरा के थानेदार अनिल पाटील कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.