सिधौली 21 जुलाई से होगा मुफ्त राशन का वितरण
नरेश गुप्ता
सिधौली/ सीतापुर। उत्तर प्रदेश में करीब 14 करोड़ राशन कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत 21 जुलाई से नि:शुल्क राशन वितरण प्रारम्भ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून को जुलाई से नवम्बर तक के लिए इस योजना के तहत मुफ्त राशन देने की समयावधि बढ़ाने की घोषणा की थी। खाद्य विभाग ने वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए। माह की 30 तारीख तक चलने वाले दूसरे चक्र में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को मुफ्त चावल व गेंहू का वितरण होगा। जानकारी के अनुसार योजना के तहत राशन के आवंटन, उठान से लेकर कोटेदारों तक पहुंचाने का सारा काम लगभग पूरा हो चुका है।
क्या बोले जिला पूर्ति अधिकारीःजिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 21 जुलाई से प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू व दो किलो चावल दिया जाएगा, इस महीने में चने का वितरण नही होगा, अगले माह चने का वितरण भी सम्भव होगा। इससे पहले, अप्रैल, मई और जून में इस योजना के तहत गेंहू, चावल और चना दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.