प्रियंका ने सरकारी आवास खाली करने के लिए उनके द्वारा सरकार से मोहलत मांगने वाली खबर को फर्जी बताया
शशि कोन्हेर
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के पॉश लोधी एस्टेट मे आवंटित सरकारी बंगले को लेकर आ रही खबरों को फर्जी बताते हुए यह साफ किया है कि वे नयी दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में स्थित अपना सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली कर देंगी। उन्होंने उस खबर को ‘फर्जी’ करार दिया जिसमें दावा किया गया था कि प्रियंका के आग्रह पर सरकार ने उन्हें इस आवास में कुछ और समय तक रहने की अनुमति दे दी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी के कांग्रेश पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी होने की वजह से वे अब ज्यादा समय उत्तर प्रदेश में ही बिताएंगी और लखनऊ में गोखले मार्ग स्थिति शीला कौल के आवास में रहेंगी। यह मकान खाली पड़ा है।और फिलहाल इसकी मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'यह फर्जी खबर है। मैंने सरकार से कोई आग्रह नहीं किया है। आवास खाली करने के लिए एक जुलाई को मिले पत्र के अनुसार, मैं एक अगस्त तक सरकारी आवास 35 लोधी एस्टेट को खाली कर दूंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.